सनसेरा इंजीनियरिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को पहले दिन 32 प्रतिशत अभिदान

Tuesday, Sep 14, 2021 - 11:08 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली सनसेरा इंजीनियरिंग लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली खुलने के पहले दिन मंगलवार को 53 प्रतिशत अभिदान मिला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार आईपीओ के लिये 64,18,880 शेयर के लिये बोलियां मिली जबकि पेशकश 1,21,09,166 शेयर की है।

पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 29 प्रतिशत जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में सात प्रतिशत अभिदान मिले हैं। खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 87 प्रतिशत अभिदान मिला है।

आईपीओ के लिये कीमतादायरा 734-744 रुपये प्रति शेयर है।

बेंगलुरु की कंपनी ने सोमवार को बड़े यानी एंकर निवेशकों से 382 करोड़ रुपये जुटाये थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising