पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 103 नए मामले

Tuesday, Sep 14, 2021 - 01:10 PM (IST)

पुडुचेरी, 14 सितंबर (भाषा) पुडुचेरी में मंगलवार को पूर्वाह्न साढ़े दस बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 103 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,24,939 हो गए।
केंद्र शासित प्रदेश में सोमवार को 61 मामले सामने आए थे। अभी कोविड-19 के 858 मरीज उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने बताया कि अब तक महामारी से पीड़ित होने के बाद 1,22,258 लोग ठीक हो चुके हैं।
केंद्र शासित प्रदेश के किसी भी भाग से पिछले एक दिन में कोविड-19 से किसी की मौत होने की खबर नहीं है। अब तक 38,193 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 23,005 कर्मियों को टीका दिया जा चुका है। वरिष्ठ नागरिकों और पहले से किसी रोग से पीड़ित 45 वर्ष की आयु से अधिक के 5.89 लाख लोगों को टीका दिया जा चुका है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising