सांसेरा इंजीनियरिंग ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 382 करोड़ रुपये जुटाए

Tuesday, Sep 14, 2021 - 10:34 AM (IST)

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) वाहन कलपुर्जा बनाने वाली कंपनी सांसेरा इंजीनियरिंग ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले एंकर निवेशकों से 382 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का आईपीओ मंगलवार यानी 14 सितंबर को खुलकर 16 सितंबर को बंद होगा।
कंपनी ने एंकर निवेशकों को 51,35,162 इक्विटी शेयर 744 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर आवंटित करने का फैसला किया है। इस तरह एंकर निवेशकों को 382.05 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए गए हैं। बीएसई की वेबसाइट पर सोमवार को डाले गए परिपत्र में यह जानकारी दी गई है।

सिंगापुर सरकार, सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण, नोमुरा, अबू धाबी निवेश प्राधिकरण, एक्सिस म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि., मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और कुबेर इंडिया फंड आदि एंकर निवेशकों को ये शेयर आवंटित किए गए।

कंपनी का आईपीओ पूरी तरह प्रवर्तकों तथा निवेशकों की ओर से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा। इसमें कुल 1,72,44,328 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी।
आईपीओ के लिए 734-744 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 1,283 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising