मौसम के चरम प्रभाव की सटीक भविष्यवाणी के लिए आंकड़ें एकत्रित कर रहा है मौसम विभाग

Sunday, Sep 12, 2021 - 10:44 AM (IST)

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) दिल्ली-एनसीआर में सड़कों, स्थलाकृति और लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी सहित विभिन्न प्रकार का आंकड़े एकत्र कर रहा है ताकि मौसम संबंधी घटनाओं के चरम प्रभाव की सटीक भविष्यवाणी की जा सके।

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने ''पीटीआई-भाषा'' को बताया कि इस आंकड़े में भूमि उपयोग, भूमि क्षेत्र, आवास, स्थिति से निपटने के लिए लोगों की आर्थिक क्षमता से संबंधित जानकारी शामिल है।
उन्होंने कहा, ''''एक बार जब हमारे पास दिल्ली की स्थलाकृति, अंडरपास, सड़कों और अन्य का विवरण होगा, तो हम यह बता पाएंगे कि क्या धौला कुआं, आईएनए या सफदरजंग में किसी विशेष स्थान को किसी विशेष प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। हम अभी यह आंकड़े एकत्र कर रहे हैं ताकि हम बता सकें कि किन क्षेत्रों के प्रभावित होने की आशंका है।''''

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising