दिल्ली में जलभराव के कारण अंडरपास में फंसी बस, 40 यात्री बचाए गए
punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 05:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) दिल्ली अग्निशमन सेवा ने शनिवार को भारी बारिश के बाद यहां एक अंडरपास में जलभराव हो जाने से उसमें फंस गई एक निजी बस की 40 सवारियों को बचाया।
अधिकारियों ने बताया कि बस मथुरा जा रही थी लेकिन पालम फ्लाईओवर के अंडर पास में फंस गई। बस में सवार सवारियों में महिलाएं एवं बच्चे भी थे।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन सेवा को सुबह करीब साढ़े 11 बजे मदद के लिए कॉल आई, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, “ सवारियों से भरी एक बस जलभराव के कारण पालम फ्लाईओवर के अंडरपास में फंस गई। दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और सभी सवारियों को बचा लिया गया और वे सुरक्षित हैं।”
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। नगर निकाय एजेंसियों के मुताबिक, मोती बाग, आरके पुरम, मधु विहार, हरि नगर, रोहतक रोड, बदरपुर, सोम विहार, आईपी स्टेशन के पास रिंग रोड, विकास मार्ग, संगम विहार, महरौली-बदरपुर रोड, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, मुनिरका, राजपुर खुर्द, नांगलोई और किराड़ी समेत शहर के कई इलाकों में जलभराव हुआ।
लोगों ने सड़कों व गलियों में जलभराव की तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों को ट्विटर के माध्यम से उन इलाकों के बारे में जानकारी दी, जहां जलभराव हो सकता है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि बस मथुरा जा रही थी लेकिन पालम फ्लाईओवर के अंडर पास में फंस गई। बस में सवार सवारियों में महिलाएं एवं बच्चे भी थे।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन सेवा को सुबह करीब साढ़े 11 बजे मदद के लिए कॉल आई, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, “ सवारियों से भरी एक बस जलभराव के कारण पालम फ्लाईओवर के अंडरपास में फंस गई। दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और सभी सवारियों को बचा लिया गया और वे सुरक्षित हैं।”
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। नगर निकाय एजेंसियों के मुताबिक, मोती बाग, आरके पुरम, मधु विहार, हरि नगर, रोहतक रोड, बदरपुर, सोम विहार, आईपी स्टेशन के पास रिंग रोड, विकास मार्ग, संगम विहार, महरौली-बदरपुर रोड, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, मुनिरका, राजपुर खुर्द, नांगलोई और किराड़ी समेत शहर के कई इलाकों में जलभराव हुआ।
लोगों ने सड़कों व गलियों में जलभराव की तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों को ट्विटर के माध्यम से उन इलाकों के बारे में जानकारी दी, जहां जलभराव हो सकता है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।