दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 टीके की 1.53 लाख से ज्यादा खुराकें दी गईं

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 09:54 AM (IST)

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) दिल्ली सरकार द्वारा शुक्रवार की शाम को जारी टीकाकरण बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार नौ सितंबर को कोविड-19 टीके की 1.53 लाख से ज्यादा खुराकें दी गईं।

बुलेटिन के अनुसार, कोविड के टीके का फिलहाल उपलब्ध स्टॉक चार दिन तक चलेगा।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार की सुबह दिल्ली के पास कोविड टीके की 8,38,040 खुराकें उपलब्ध थीं, जिनमें से 7,76,190 कोविशील्ड और 61,850 कोवैक्सीन की खुराक थी।

बृहस्पतिवार को कुल 1,53,191 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें से 1,01,159 लोगों को पहली खुराक और 52,032 लोगों को दूसरी खुराक दी गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News