अगले कुछ दिनों में सार्वजनिक की जाएगी कोझिकोड विमान दुर्घटना की जांच रिपोर्ट: सिंधिया

Thursday, Sep 09, 2021 - 06:52 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले साल कोझिकोड में हुई विमान दुर्घटना की जांच रिपोर्ट अगले कुछ दिन में सार्वजनिक की जाएगी।
गत वर्ष सात अगस्त 2020 को दुबई से आ रहा एक बोईंग 737 विमान केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे की उड़ान पट्टी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे उसमें सवार 190 लोगों में से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई थी तथा कई अन्य घायल हो गए थे।
सिंधिया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नागर विमानन मंत्रालय को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने दुर्घटना की जांच की थी। मंत्री ने कहा, “अभी मैं आपको यही बता सकता हूं कि अगले कुछ दिनों में रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर जो भी कदम उठाने का सुझाव दिया गया है, उन्हें उठाया जाएगा।”
सिंधिया ने कहा, “...मंत्रालय के भीतर हम एक समूह का गठन करेंगे जो यह सुनिश्चित करेगा कि रिपोर्ट में सुझाये गए कदमों का हवाई अड्डे पर क्रियान्वयन किया जाए।”

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising