सरकार ने अतुल भट्ट को आरआईएनएल का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

Friday, Sep 03, 2021 - 01:11 AM (IST)

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) सरकार ने अतुल भट्ट को सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआईएनएल) का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।
भट्ट इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की सलाहकार कंपनी मेकॉन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक थे।
इस्पात मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘माननीय राष्ट्रपति ने मैकॉन के सीएमडी अतुल भट्ट को आरआईएनएल का सीएमडी नियुक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। उनकी नियुक्ति उनके पदभार संभालने की तारीख से उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख 30 नवंबर, 2024 या फिर या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तय की गई है।’’
इससे पहले 25 जून को लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने आरआईएनएल के सीएमडी पद के लिए भट्ट के नाम की सिफारिश की थी।
आरआईएनएल आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित एक विशेष इस्पात बनाने वाली कंपनी है। कंपनी बिना किसी निजी लौह अयस्क खदानों के राज्य में 73 लाख टन स्टील संयंत्र की मालिक है और उसका संचालन करती है।
सरकार पहले ही इस संयंत्र को रणनीतिक विनिवेश की केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों की सूची में शामिल कर चुकी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising