पीएनबी हाउसिंग मामले में सैट के आदेश के खिलाफ सेबी ने न्यायालय का रुख किया

Friday, Sep 03, 2021 - 01:11 AM (IST)

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूंजी बाजार नियामक सेबी ने कंपनी की 4,000 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाने की योजना के संबंध में प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘हमारे संज्ञान में आया है कि सेबी ने सैट के आदेश के खिलाफ भारत के उच्चतम न्यायालय में अपील दायर की है।’’
कंपनी सेबी द्वारा दायर अपील की जांच- परख कर रही है।

इससे पहले सैट ने नौ अगस्त को 4,000 करोड़ रुपये से अधिक के कार्लाइल समूह के साथ प्रस्तावित सौदा मामले में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस और बाजार नियामक सेबी के बीच चल रहे विवाद पर खंडित फैसला सुनाया।

न्यायाधिकरण ने यह भी कहा कि उसन 21 जून में अंतरिम आदेश पारित किया। उस आदेश में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को पूंजी जुटाने की योजना पर शेयरधारकों के मतदान के परिणाम की जानकारी नहीं देने को कहा गया था, वह आदेश लागू रहेगा।

सेबी ने प्रस्तावित सौदे के मूल्यांकन के मुद्दे को लेकर सवाल उठाये थे। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने नियामक के जून में पारित निर्देश के खिलाफ सैट में अर्जी दी थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising