रक्षा मंत्रालय ने महिंद्रा डिफेन्स सिस्टम्स लिमिटेड के साथ 1,349 करोड़ रुपये का करार किया

Friday, Aug 27, 2021 - 10:17 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को 14 ‘एकीकृत पनडुब्बी रोधी युद्धक सूट’ (आईएडीएस) की खरीद के लिए महिंद्रा डिफेन्स सिस्टम्स लिमिटेड के साथ करार पर हस्ताक्षर किए। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि यह उपकरण अधिक दूरी पर शत्रु की पनडुब्बियों और टॉरपीडो का पता लगाने की क्षमता रखता है और शत्रु की पनडुब्बियों से आते टॉरपीडो की दिशा मोड़ने में भी सक्षम है।

मंत्रालय ने कहा कि आईएडीएस से भारतीय नौसेना की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता में वृद्धि होगी। एक वक्तव्य में कहा गया, ''''रक्षा मंत्रालय ने 1,349.95 करोड़ रुपये की लागत से 14 एकीकृत पनडुब्बी रोधी युद्धक सूट की खरीद के लिए महिंद्रा डिफेन्स सिस्टम्स लिमिटेड के साथ करार पर हस्ताक्षर किए।''''
वक्तव्य में कहा गया कि इस परियोजना से आत्मनिर्भर भारत अभियान तथा स्वदेशी रक्षा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising