भारत यूएनएफसीसीसी और पेरिस समझौते को लेकर प्रतिबद्ध : पर्यावरण मंत्री यादव

punjabkesari.in Wednesday, Aug 18, 2021 - 05:18 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव ने बुधवार को कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क सम्मेलन (यूएनएफसीसीसी) और पेरिस समझौते को लेकर प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही उन्होंने ब्रिटेन का समर्थन किया जो इस साल नवंबर में ‘सीओपी-26’ की मेजबानी की रहा है।

मंत्री ने कान्‍फ्रेंस ऑफ पार्टीज के 26वें सत्र (सीओपी 26) के नामित अध्यक्ष आलोक शर्मा से मुलाकात के वक्त कहा कि भारत यूएनएफसीसीसी सीओपी26 के सफल और संतुलित नतीजे के लिए सृजनात्मक कार्य करेगा।
मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस दौरान मंत्री ने जलवायु परिवर्तन, सीओपी26, भारत-ब्रिटेन 2030 रोडमैड और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

उन्होंने बताया, ‘‘मंत्री ने सीओपी 26 अध्यक्ष आलोक शर्मा से लाभदायक चर्चा की और सीओपी 26 की सफलता के लिए ब्रिटेन का सहयोग करने का आश्वासन दिया।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News