दिल्ली: परिवहन मंत्री ने 32 बसों को हरी झंडी दिखा बेडे़ में किया शामिल

Monday, Aug 16, 2021 - 01:52 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को राजघाट डिपो से 32 ‘लो फ्लोर एसी’ बसों को हरी झंडी दिखा, राष्ट्रीय राजधानी के सार्वजनिक बसों के बेड़े में शामिल किया।
इन बसों को ‘दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिक सिस्टम लिमिटेड’ की क्लस्टर योजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर उतारा गया है।

गहलोत ने बताया कि नयी बसे आपात बटन, जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा, आपात स्थिति में लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था सहित आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक बसों के बेड़े में मार्च 2020 से अब तक 452 नयी बसों को शामिल कर राष्ट्रीय राजधानी की परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ किया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising