स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर को जून तिमाही में 76 करोड़ रुपये का घाटा

Saturday, Aug 14, 2021 - 08:58 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) टर्नकी सॉल्यूशन प्रदाता कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर ने शनिवार को कहा कि 30 जून, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसे 76.02 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 17.22 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी द्वारा दी गयी नियामकीय सूचना के अनुसार, एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी की कुल आय 1,099.38 करोड़ रुपये थी जो समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 1,227.20 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी ने महामारी के असर को लेकर कहा कि प्रबंधन का मानना है कि समूह आने वाले समय में अपना कारोबार जारी रखेगा ताकि वह अपनी संपत्तियों को पाने में सक्षम हो और सामान्य अवधि में अपने दायित्वों को पूरा कर पाए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising