जन्मजात ट्यूमर हटाने के लिए नवजात बच्चे की हुई दुर्लभ सर्जरी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 07:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक अस्पताल में जन्मजात ट्यूमर को हटाने के लिए दो दिन के एक नवजात बच्चे की दुर्लभ सर्जरी की गई।

डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को ट्यूमर होने का पता उसकी मां के नियमित अल्ट्रासाउंड के दौरान तब लगा था जब वह 20 सप्ताह की गर्भवती थी।

अस्पताल समूह ने एक बयान में कहा कि इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स में एक अत्यंत दुर्लभ मामले में ‘‘दुर्लभ ट्यूमर’’ को हटाने के लिए दो दिन के एक नवजात बच्चे की हाल में जीवनरक्षक हृदय सर्जरी की गई।

इसने कहा, ‘‘बच्चा, जिसके माता-पिता नोएडा के निवासी हैं, दुर्लभ जन्मजात ट्यूमर के साथ पैदा हुआ था।’’
अस्पताल ने कहा कि गर्भ के दौरान बच्चे की नियमित निगरानी की गई जिससे कि उसकी वृद्धि पर कोई असर न पड़े।

बयान में कहा गया, ‘‘जन्म के समय बच्चे का वजन 3.2 किलोग्राम था और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उसे तत्काल नली लगाई गई तथा वेंटिलेटर पर रखा गया। उसका सीटी एंजियो किया गया जिसमें सात सेंटीमीटर का ट्यूमर दिखा जो बाईं तरफ हृदय पर दबाव डाल रहा था और फेफड़े के लिए समस्या उत्पन्न कर रहा था।’’
अस्पताल के वरिष्ठ बाल हृदय सर्जन डॉक्टर राजेश शर्मा ने कहा, ‘‘बच्चे की स्थिति चिंताजनक थी और उसका तत्काल ऑपरेशन करने की योजना बनाई गई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उसके जन्म के दो दिन बाद हमने ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल दिया जो हृदय से बड़ा था और हृदय की सतह से चिपका पाया गया जो हृदय को बाईं तरफ धकेल रहा था।’’
डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और वह स्वस्थ स्थिति में है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News