पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज ने आईपीओ लाने के लिये सेबी के पास दस्तावेज जमा किये

Thursday, Aug 05, 2021 - 08:17 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) वाहन डीलरशिप कंपनी पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए पूंजी जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष दस्तावेज जमा किये।

सेबी के पास बुधवार को जमा किये गये दस्तावेज (डीएचआरपी) के अनुसार आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयर जारी किये जाएंगे और बनयानट्री ग्रोथ कैपिटल 2, एलएलटी 4,266,666 इक्विटी शेयर बिक्री के लिये रखेगी।

कंपनी आईपीओ से मिलने वाले राशि का उपयोग अपने और अपनी सहायक कंपनियों द्वारा लिए गए पूंजी ऋण सहित कुछ उधारों के भुगतान और सामान्य कंपनी कार्यों में करेगी।

केरल की यह कंपनी मारुति सुजुकी, होंडा और जेएलआर के यात्री वाहन डीलरशिप तथा टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की डीलरशिप का संचालन करती है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising