आरईसी का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 2,268 करोड़ रुपये

Thursday, Aug 05, 2021 - 08:12 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) आरईसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ जून 2021 को समाप्त तिमाही में लगभग 23 प्रतिशत बढ़कर 2,268.66 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।
शेयर बाजार को दी गयी सूचना के अनुसार 30 जून, 2020 को समाप्त तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,845.30 करोड़ रुपये था।
अप्रैल-जून 2021 के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 9,639.98 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 8,136.37 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के निदेशक मंडल की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए दो रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश और वर्ष 2020-21 के लिए 1.71 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतिम लाभांश को मंजूरी दी। यह आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में मंजूरी पर निर्भर है।
कंपनी का मुख्य व्यवसाय बिजली क्षेत्र को वित्तपोषण उपलब्ध कराना है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising