उच्च न्यायालय ने सिरसा के खिलाफ जैन के मानहानि मामले में कार्यवाही पर रोक लगाई

punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 07:15 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता सत्येंद्र जैन की ओर से शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर बृहस्पतिवार को रोक लगा दी।

न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने जैन की याचिका पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जैन ने अपनी याचिका में निचली अदालत के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें उनकी मानहानि शिकायत से संबंधित कानूनी दस्तावेजों में खामियों को दूर करने का आग्रह करने संबंधी उनका आवेदन खारिज कर दिया था।
मानहानि मामले में उच्च न्यायालय ने पुलिस और दो अन्य आरोपियों- एक मीडिया संस्थान के संपादक और प्रकाशक को भी नोटिस जारी किया है और मामले को सुनवाई के लिए 13 सितंबर को सूचीबद्ध कर दिया।
जैन ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर सिरसा और दो अन्य के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी।
आप विधायक ने कहा कि सिरसा ने बिना किसी सबूत के "सुनी-सुनाई" बातों के आधार पर उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर अपमानजनक बयान दिया। एक विशेष अदालत ने जुलाई 2019 में शिकायत पर नोटिस जारी किया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News