उपराज्यपाल का अधिकारियों के साथ “समानांतर” बैठकें करना असंवैधानिक: केजरीवाल

Thursday, Aug 05, 2021 - 12:35 AM (IST)

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल पर चुनी हुई सरकार के ‘‘पीठ पीछे’’ अधिकारियों के साथ ‘‘समानांतर’’ बैठकें करने का बुधवार को आरोप लगाया।

केजरीवाल की टिप्पणी उपराज्यपाल बैजल के एक ट्वीट के जवाब में आई जिसमें उन्होंने कोविड समीक्षा और तैयारियों के संबंध में बैठक की जानकारी दी है। इस बैठक में मुख्य सचिव विजय देव और अन्य अधिकारी शामिल थे।

मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि बैजल द्वारा ‘‘समानांतर’’ बैठकें करना संविधान तथा उच्चतम न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध है।
केजरीवाल ने उपराज्यपाल से इस प्रकार की बैठकें नहीं करने को कहा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising