प्रतिस्पर्धा आयोग ने पीएनबी हाउसिंग-कार्लाइल ग्रुप के सौदे को मंजूरी दी

Wednesday, Aug 04, 2021 - 07:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कार्लाइल ग्रुप और अन्य निवेशकों द्वारा पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में प्रस्तावित निवेश को मंजूरी दे दी है।

सौदे के तहत, प्लूटो इन्वेस्टमेंट्स एस.ए.आर.एल और सैलिसबरी इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेंगी। पीएनबी हाउसिंग में सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता पंजाब नेशनल बैंक की 32 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है।

बुधवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने ‘ग्रीन चैनल’ के तहत लेनदेन को मंजूरी दे दी है।
ग्रीन चैनल एक मंजूरी देने की एक स्वचालित प्रणाली है जिसमें संबंधित पक्षों द्वारा संयोजन के लिए नोटिस दाखिल करने पर सौदे को नियामक द्वारा अनुमोदित माना जाता है।

प्लूटो लक्जमबर्ग के कानूनों के तहत गठित एक नयी विशेष प्रयोजन कंपनी है और भारत में इसकी कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं है। इसमें कार्लाइल एशिया पार्टनर्स वी- की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising