कोझिकोड विमान हादसे से संबंधित जांच रिपोर्ट इस महीने हो सकती है सार्वजनिक

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 11:05 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) पिछले साल कोझिकोड में हुए विमान हादसे की जांच रिपोर्ट के इस महीने सार्वजनिक होने की संभावना है।

यह हादसा सात अगस्त 2020 को तब हुआ था जब दुबई से 190 लोगों को लेकर कोझिकोड हवाईअड्डे पहुंचा एअर इंडिया एक्सप्रेस का बोइंग 737 विमान रनवे पर उतरने के बाद कई टुकड़ों में बिखर गया था।
हादसे में दो पायलटों सहित 20 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो इस हादसे की जांच कर रहा है।

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केरल से लोकसभा सदस्य एमपी अब्दुस्समद समदानी को एक पत्र के माध्यम से बताया है कि जांच रिपोर्ट अगस्त में सार्वजनिक होने की संभावना है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News