भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 48 करोड़ से अधिक खुराक दी गई

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 10:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) देश में मंगलवार को कोविड-19 रोधी टीके की 51.51 लाख खुराक दी गई जिसके बाद दी गई कुल खुराक की संख्या 48 करोड़ से अधिक हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

शाम सात बजे की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आज टीके की 22 लाख से अधिक खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि 18-44 आयु वर्ग के 29,43,889 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई और इस वर्ग के 3,87,076 लोगों को दूसरी खुराक दी गई।
मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से इस आयु वर्ग में 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 16,34,85,422 लोगों को टीके की पहली खुराक और कुल 98,23,204 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 18-44 आयु वर्ग के लोगों को टीके की एक करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई है।
मंत्रालय ने कहा कि आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।
टीकाकरण अभियान के 200वें दिन, टीके की कुल 51,51,891 खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि 40,41,132 लाभार्थियों को पहली खुराक और 11,10,759 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News