दिल्ली के योजनाबद्ध और गैर योजनाबद्ध इलाकों को सार्वजनिक परिवहन सेवाओं से जोड़ना जरूरी :सीएसई
punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 07:54 PM (IST)
नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) सेंटर फॉर साइंस ऐंड इन्वायरन्मेंट (सीएसई) ने मंगलवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय राजधानी के योजनाबद्ध और गैर योजनाबद्ध इलाकों को समान रूप से सार्वजनिक परिवहन सेवाओं से नहीं जोड़ा गया तथा वहां तक पहुंच स्थापित नहीं किया गया तो दिल्ली प्रदूषण के और अधिक गिरफ्त में चली जाएगी।
हरित थिंक टैंक, सीएसई ने दिल्ली की 16 योजनाबद्ध और गैर योजनाबद्ध कॉलोनियों में जमीनी स्तर पर एक सर्वेक्षण किया और पाया कि गैर योजनाबद्ध बस्तियां बड़े शहरों से संपर्क, पहुंच की वहनीयता और सेवाओं तथा परिवहन के बुनियादी ढांचों तक पहुंच के संदर्भ में योजनाबद्ध बस्तियों की तुलना में कई बार नुकसान वाली स्थिति में रहती है।
सीएसई ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में सभी बस्तियां-- योजनाबद्ध और गैर योजनाबद्ध--परिवहन सेवाओं से समान रूप से बखूबी जुड़ी हुई नहीं हैं तथा वहां तक पहुंचने को सुगम नहीं बनाए जाने से राष्ट्रीय राजधानी पैदल चलने, साइकलिंग या सार्वजनिक परिवहन जैसे यात्रा के सतत एवं कम उत्सर्जन वाले स्वरूपों को पूरी तरह से लागू करने में नाकाम हो जाएगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
हरित थिंक टैंक, सीएसई ने दिल्ली की 16 योजनाबद्ध और गैर योजनाबद्ध कॉलोनियों में जमीनी स्तर पर एक सर्वेक्षण किया और पाया कि गैर योजनाबद्ध बस्तियां बड़े शहरों से संपर्क, पहुंच की वहनीयता और सेवाओं तथा परिवहन के बुनियादी ढांचों तक पहुंच के संदर्भ में योजनाबद्ध बस्तियों की तुलना में कई बार नुकसान वाली स्थिति में रहती है।
सीएसई ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में सभी बस्तियां-- योजनाबद्ध और गैर योजनाबद्ध--परिवहन सेवाओं से समान रूप से बखूबी जुड़ी हुई नहीं हैं तथा वहां तक पहुंचने को सुगम नहीं बनाए जाने से राष्ट्रीय राजधानी पैदल चलने, साइकलिंग या सार्वजनिक परिवहन जैसे यात्रा के सतत एवं कम उत्सर्जन वाले स्वरूपों को पूरी तरह से लागू करने में नाकाम हो जाएगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।