तम्बाकू उत्पादों पर अभी कोई अतिरिक्त शुल्क लगाये जाने का प्रस्ताव नहीं : वित्त मंत्री

Tuesday, Aug 03, 2021 - 07:02 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि इस समय तम्बाकू उत्पादों पर कोई अतिरिक्त शुल्क लगाये जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
वित्त मंत्री ने एक सवाल के जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तम्बाकू उत्पादों से हर साल एकत्र औसत राजस्व लगभग 53,760 करोड़ रुपये रहा है जिसमें जीएसटी (उत्पाद एवं सेवा कर), प्रतिपूर्ति उपकर, उत्पाद शुल्क तथा राष्ट्रीय आपदा एवं आकस्मिकता शुल्क शामिल है।

उन्होंने कहा कि वस्तुओं पर जीएसटी की दरों को जीएसटी परिषद की सिफारिश के आधार पर निर्धारित किया जाता है। अभी इस समय तम्बाकू उत्पादों पर कोई अतिरिक्त शुल्क लगाये जाने का कोई भी प्रस्ताव नहीं है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising