आठ राज्यों में कोविड-19 ‘रिप्रोडक्टिव’ नंबर एक से ज्यादा : सरकार

Wednesday, Aug 04, 2021 - 01:02 AM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के प्रसार को दर्शाने वाला ‘रिप्रोडक्टिव नंबर’ हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और केरल समेत आठ राज्यों में एक से ज्यादा है।

‘रिप्रोडक्टिव नंबर’ या ‘आर वैल्यू’ कोई रोग कितना संक्रामक है यानी एक मामले से कितने और मामले और हो सकते हैं, इसकी संख्या दर्शाता है। एक या एक से नीचे की संख्या दिखाती है कि वायरस का प्रसार धीमा है जबकि एक से ऊपर की कोई भी संख्या तेज प्रसार को दिखाती है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वैश्विक महामारी खत्म होने से अभी बहुत दूर है और जहां तक भारत की बात है तो दूसरी लहर अब भी खत्म नहीं हुई है। दुनियाभर में कोविड-19 के दैनिक मामले अब भी बहुत ज्यादा हैं जहां संक्रमण के हर दिन 4.7 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 44 जिलों में दो अगस्त को समाप्त हुए हफ्ते में कोरोना वायरस की साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक रही है। उन्होंने कहा कि केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश समेत छह राज्यों के 18 जिलों में पिछले चार हफ्तों में कोविड के नए दैनिक मामले बढ़ते दिख रहे हैं।

अग्रवाल ने बताया कि पिछले हफ्ते, कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में से 49.85 प्रतिशत मामले केरल से सामने आए।

सरकार ने यह भी कहा कि जुलाई में लगाए गए कोविड-19 के कुल टीकों की संख्या मई में दिए गए टीकों की तुलना में दुगुनी से ज्यादा है।

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डा वी के पॉल ने कहा, ‘‘डेल्टा स्वरूप हमारे देश में फैला हुआ है और एक प्रमुख समस्या है ... महामारी अभी भी उग्र है और हम चिंतित हैं कि कुछ राज्यों में आर संख्या बढ़ रही है, जो दर्शाती है कि वायरस विस्तार करना चाहता है और हमें इसे रोकना चाहिए।’’
टीकाकरण की गति कैसे बढ़ी है, इस पर विस्तार से बताते हुए अग्रवाल ने कहा कि भारत ने 159 दिनों में 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके बाद इसे 40 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 24 दिन और लगे तथा 183 दिनों में 40 करोड़ खुराक दी गईं और अन्य 11 दिनों में 45 करोड़ खुराक दी गईं।

अग्रवाल ने कहा कि सात राज्यों, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल ने तीन करोड़ से अधिक खुराक दी हैं।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising