केंद्र ने पुलिस में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 33 प्रतिशत करने के लिए राज्यों को पांच परामर्श भेजे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 04:58 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से पुलिस में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाकर 33 प्रतिशत करने को कहा है ताकि प्रत्येक थाने में तीन महिला उप-निरीक्षक (एसआई) और 10 महिला पुलिस कांस्टेबल हों।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी ।
उन्होंने कहा महिला पुलिस कर्मियों का प्रतिनिधित्व बढ़ाकर कुल पुलिस कर्मियों का 33 प्रतिशत करने के लिए 2013 से सभी राज्यों को पांच परामर्श भेजे गये और अंतिम परामर्श 22 जून, 2021 को भेजा गया था।

राय ने कहा कि सभी राज्य सरकारों से अनुरोध किया गया है कि पुरुष कांस्टेबलों के खाली पदों की जगह महिला कांस्टेबलों तथा एसआई के लिए अतिरिक्त पद सृजित किये जाएं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News