कमजोर मांग से चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

Tuesday, Aug 03, 2021 - 04:37 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 468 रुपये की गिरावट के साथ 67,421 रुपये प्रति किलो रह गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 468 रुपये यानी 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,421 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 9,277 लॉट के लिये सौदे किये गये।

वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.37 डालर प्रति औंस रह गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising