पुडुचेरी में कोविड-19 के 73 नये मामले, कुल मामले 1,21,132 हुए

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 01:58 PM (IST)

पुडुचेरी, तीन अगस्त (भाषा) पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 73 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामले 1,21,132 हुए। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि किसी भी चार क्षेत्र - पुडुचेरी, कराइकल, माहे और यानम में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 1,795 बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि 73 नये मामले चारों क्षेत्रों से सामने आए हैं। पुडुचेरी से 50, कराइकल से 11, यानम में आठ और माहे से चार मामले सामने आए हैं।

उपचाराधीन मामले 885 हैं जिनमें से 168 का अस्पताल में और शेष 717 का घरों में पृथक-वास में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे तक समाप्त हो रही 24 घंटों की अवधि में 132 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद बीमारी से उबरने वालों की संख्या 1,18,452 है।

स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 15,13,612 नमूनों की जांच की है।

निदेशक ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण दर 1.29 प्रतिशत है जबकि मृतक दर 1.48 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 97.79 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य निदेशक ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों या 45 वर्ष से ऊपर के 5.08 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है जिन्हें अन्य गंभीर बीमारियां हैं।
कुल मिलाकर 7.14 लाख लोगों को अब तक टीका लग चुका है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News