न्याका ने सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन किया

Tuesday, Aug 03, 2021 - 11:30 AM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) ई-कॉमर्स सौंदर्य कंपनी नायका ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये पूंजी जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष आवेदन किया है।

मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार आईपीओ में 525 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम होगा, और इसमें मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 4,31,11,670 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है।

ओएफएस में शेयर बेचने वालों में टीपीजी ग्रोथ 4 एसएफ प्राइवेट लिमिटेड, लाइटहाउस इंडिया फंड 3 लिमिटेड, लाइटहाउस इंडिया 3 एम्पलाइज ट्रस्ट, योगेश एजेंसीज एंड इनवेस्टमेंट्स ​​​और संजय नायर फैमिली ट्रस्ट शामिल हैं।

कंपनी की स्थापना 2012 में हुई थी और उसके पास सौंदर्य, व्यक्तिगत देखभाल और फैशन उत्पादों का एक विविध पोर्टफोलियो है, जिसमें उसके स्वामित्व वाले ब्रांड उत्पाद भी शामिल हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising