5,100 लोगों को ‘नमो ऐप’ डाउनलोड करवाने वाले कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री से मुलाकात का मौका मिलेगा: आदेश गुप्ता

Tuesday, Aug 03, 2021 - 12:53 AM (IST)

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को कहा कि दिल्ली प्रदेश के उन भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का मौका मिलेगा जो 5,100 लोगों को ‘नमो ऐप’ डाउनलोड करवाएंगे।

यह ऐप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधिकारिक मोबाइल एप्लिकेशन है।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि इसी तरह 1,100 लोगों को ‘नमो ऐप’ डाउनलोड करवाने वालों को पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में एक व्यापक अभियान चलाया है, जिसका लक्ष्य इस ऐप से लगभग तीन लाख नए लोगों को जोड़ना है। गुप्ता ने कहा कि लोगों को ऐप से जोड़ने के लिए पार्टी की दिल्ली इकाई ने जुलाई में अभियान शुरू किया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising