एसजेवीएन के नाथपा झाकड़ी, रामपुर बिजलीघरों से जुलाई में रिकार्ड बिजली उत्पादन

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 10:35 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एसजेवीएन ने सोमवार को कहा कि उसकी 1,500 मेगावाट क्षमता कh नाथपा झाकड़ी पनबिजली इकाई और 412 मेगावाट क्षमता कs रामपुर संयंत्र ने इस साल जुलाई में अबतक का सर्वाधिक बिजली उत्पादन हासिल किया है।
एसजेवीएन लि. ने एक बयान में कहा कि नाथपा झाकड़ी जलविद्युत इकाई ने 121.66 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया जबकि रामपुर इकाई का उत्पादन 33.59 करोड़ यूनिट रहा। दोनों संयंत्र हिमाचल प्रदेश में स्थित हैं।

बयान के अनुसार नाथपा झाकड़ी जिलविद्युत बिजलीघर से मासिक आधार पर बिजली उत्पादन पूर्व रिकार्ड को पार कर गया है। वहीं रामपुर बिजलीघर ने 33.59 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन कर अपना पुराना रिकार्ड तोड़ा है। इस बिजलीघर ने इससे पहले किसी एक महीने में सर्वाधिक 33.37 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया था।

एसजेवीएन भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश की संयुक्त उद्यम कंपनी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News