रईसी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा ले सकते हैं विदेश मंत्री जयशंकर

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 05:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के 5 अगस्त को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर कर सकते हैं । इस घटनाक्रम से जुड़े लोगों ने सोमवार को यह जानकारी दी ।
रईसी को ईरान का कट्टरपंथी नेता माना जाता है। वह सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी हैं। उन्‍होंने जून में भारी बहुमत से राष्ट्रपति चुनाव जीता था।

भारत पहले ही शपथग्रहण समारोह के लिए ईरान के निमंत्रण को स्वीकार कर चुका है, जिसमें कई देशों के नेताओं और प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है।

पिछले महीने विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस की यात्रा के बीच में ईरान की राजधानी तेहरान में ठहराव के दौरान निर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से मुलाकात की थी। जयशंकर ने इस दौरान अपने ईरानी समकक्ष जवाद जरीफ से बातचीत की थी जिसमें अफगानिस्तान में तेजी से उभरती स्थिति का मुद्दा शामिल है ।
इस घटना से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ विदेश मंत्री एस जयशंकर संक्षिप्त यात्रा पर तेहरान जा सकते हैं और रईसी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा ले सकते हैं । ’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News