लोकसभा ने पीवी सिंधू को ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 12:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) लोकसभा ने स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू को तोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीते पर सोमवार को बधाई दी।

सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ओलंपिक खेलों में स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू के कांस्य पदक जीतने का उल्लेख किया और बधाई दी जिस पर सभी सदस्यों ने मेजें थपथपाईं।

बिरला ने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पीवी सिंधू ने ओलंपिक खेलों में बैडमिंटन की एकल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। यह सदन उन्हें बधाई देता है...उनकी यह उपलब्धि पूरे देश के युवाओं को प्रेरणा देगी।’’
सिंधू ने रविवार को तोक्यो में चीन की आठवीं वरीय ही बिंग जियाओ को सीधे गेम में हराकर तोक्यो खेलों की महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता और ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं।
विश्व चैंपियन छठी वरीय सिंधू ने 53 मिनट तक चले कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की दुनिया की नौवें नंबर की बायें हाथ की खिलाड़ी बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से शिकस्त दी।

उन्होंने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News