आईआईटी-दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर हुये गड्ढे की मरम्मत पूरी, यातायात बहाल

Sunday, Aug 01, 2021 - 07:20 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) आईआईटी-दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे शनिवार को सड़क पर हुये बड़े गड्ढे की मरम्मत रातोंरात पूरी कर ली गयी और इलाके में यातायात बहाल कर दिया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कर्मियों ने मिलकर सड़क पर हुये गड्ढे की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया और वहां यातायात बहाल कर दिया गया।
पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली जल बोर्ड के हमारे अधिकारियों ने कड़ी मेहनत करके शनिवार को आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे पानी की एक भूमिगत पाइपलाइन में हुये रिसाव को ठीक कर दिया। इसके बाद, हमारे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने लगातार काम करके रिकॉर्ड समय में सड़क का पुनर्निर्माण किया।’’
पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पानी की पाइपलाइन में रिसाव होने के कारण सड़क का हिस्सा धंस गया था और इसकी मरम्मत के लिए तत्काल प्रयास शुरू किये गए। उन्होंने बताया कि गड्ढा 40 फुट गहरा और 12 फुट चौड़ा था, ऐसे में बेहद सावधानीपूर्वक कार्य किये जाने की आवश्यकता थी।

सड़क में बड़ा गड्ढा होने के कारण यातायात पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising