रिलेक्सो फुटवियर्स के पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा 27.8 प्रतिशत बढ़कर 30.96 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 10:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) रिलेक्सो फुटवियर्स लिमिटेड ने शनिवार को बताया कि जून 2021 में समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 27.83 प्रतिशत बढ़कर 30.96 करोड़ रुपये हो गया।
रिलेक्सो फुटवियर्स ने एक नियामकीय सूचना में बताया कि पिछले वित्तवर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उसे 24.22 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी को परिचालन से होने वाली आय 36.73 प्रतिशत बढ़कर 497.13 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में 363.58 करोड़ रुपये थी।
रिलैक्सो फुटवियर्स का कुल खर्च अप्रैल-जून 2020 की तुलना में 36.67 प्रतिशत बढ़कर 462.15 करोड़ रुपये हो गया।
रिलेक्सो फुटवियर्स के प्रबंध निदेशक रमेश कुमार दुआ ने परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘अप्रैल और मई के महीनों के दौरान विभिन्न स्थानों पर स्थानीयकृत लॉकडाउन के कारण गंभीर व्यवधान थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी चुनौतियों के बावजूद हम अपने ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण, बाजार हिस्सेदारी और गुणवत्ता सुधार पर निरंतर ध्यान देने के कारण एक और जुझारु तिमाही परिणाम देने में कामयाब रहे, हालांकि, हम कच्चे माल की कीमतों में बढ़त की प्रवृत्ति को लेकर सतर्क हैं।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News