दिल्ली में कोविड-19 के 58 नए मामले, एक संक्रमित की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 06:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 58 नए मामले सामने आए तथा एक संक्रमित की मौत हुई। वहीं, संक्रमण दर घटकर 0.08 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि एक संक्रमित की मौत होने से यहां मरने वालों की संख्या 25,053 पर पहुंच गई है।

शुक्रवार को यहां संक्रमण के 63 नए मामले आए थे तथा तीन व्यक्तियों की मौत हुई थी और संक्रमण दर 0.09 फीसदी थी।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई थी और दूसरी लहर के बाद से यह तीसरी बार था, जब महामारी के कारण एक दिन में किसी की मौत नहीं हुई थी। इससे पहले 18 जुलाई और 24 जुलाई को संक्रमण के कारण किसी की जान नहीं गई थी।
इससे पहले इस वर्ष दो मार्च को भी राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के कारण किसी की मौत का मामला सामने नहीं आया था। तब संक्रमण दर 0.33 फीसदी थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News