रोलेक्स रिंग्स के आईपीओ को अंतिम दिन 130.44 गुना अभिदान मिला

Friday, Jul 30, 2021 - 09:54 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) निवेशकों की भारी प्रतिक्रिया के बीच ऑटो कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी रोलेक्स रिंग्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को अंतिम दिन तक कुल 130.44 गुना अभिदान मिला।
एनएसई पर जारी आंकड़ों के अनुसार 731 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत कंपनी को कुल 74,16,00,096 शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि 56,85,556 शेयरों की पेशकश की गई थी।

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 143.58 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 360.11 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 24.49 गुना अभिदान मिला।

आईपीओ के तहत 56 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और 75 लाख इक्विटी शेयरों की बाजार में बिक्री की पेशकश शामिल है। इस निर्गम के लिए कीमत का दायर 880-900 रुपये प्रति शेयर है।

रोलेक्स रिंग्स के आईपीओ को निर्गम खुलने के पहले दिन बुधवार को कुछ ही घंटों में पूर्ण अभिदान मिल गया था। रोलेक्स रिंग्स ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 219 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे।
आईपीओ से प्राप्त होने वाली इस राशि का इस्तेमाल कंपनी लंबी अवधि की पूंजी आवश्यकताओं के साथ-साथ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के वित्तपोषण के लिए करेगी।
गुजरात के राजकोट में स्थित रोलेक्स रिंग्स देश में जाली और ऑटो कलपुर्जों के अग्रणी निर्माताओं में से एक है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising