सीबीएसई 12वीं परीक्षा परिणाम : 70,004 विद्यार्थियों को मिले 95 प्रतिशत से अधिक अंक

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 07:09 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में 80 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने इस बार 12वीं कक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जबकि 90 से 95 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में पांच प्रतिशत से अधिक की कमी आई है।
सीबीएसई की ओर से शुक्रवार को घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परिणामों के मुताबिक 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या पिछले वर्ष के 38,686 से बढ़कर इस बार 70,004 हो गयी है।
हालांकि, 90-95 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या पिछले साल के 1,57,934 से घटकर इस बार 1,50,152 हो गई है।

सीबीएसई के आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष कुल 13.69 लाख नियमित उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था।
बोर्ड की परीक्षाएं कोविड-19 महामारी की दूसरी भयावह लहर के मद्देनजर इस साल रद्द कर दी गई थी और परिणाम बोर्ड द्वारा तय की गयी वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए गए हैं।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण बोर्ड की परीक्षाएं आंशिक तौर पर रद्द कर दी गयी थीं। जिन विषयों की परीक्षाएं हो चुकी थीं, उन्हीं के आधार पर परिणाम घोषित किए गए थे।
हालांकि, 2020 में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की संख्या 2019 के 17,693 के मुकाबले दोगुनी थी। इसी तरह, 2020 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की संख्या करीब 1.6 लाख थी जबकि 2019 में करीब 94 हजार विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाए थे।
सीबीएसई के 12वीं कक्षा के परिणाम में पहली बार सर्वाधिक 99.37 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने 0.54 प्रतिशत के मामूली अंतर से लड़कों को पछाड़ दिया।
कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए परीक्षा रद्द होने के बाद बोर्ड ने वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर परिणामों की घोषणा की है। बोर्ड द्वारा गठित 13 सदस्यीय समिति के फैसले के मुताबिक 30 फीसदी अंक दसवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर, अगले 30 फीसदी अंक 11वीं कक्षा के और 40 फीसदी अंक 12वीं कक्षा के यूनिट, छमाही परीक्षा और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर दिए गए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News