बारिश ने राज्य सरकार के विकास के दावों की पोल खोल दी: हुड्डा

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 07:04 PM (IST)

चंडीगढ़, 30 जुलाई (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को कहा कि हाल की बारिश ने एक बार फिर भाजपा नीत सरकार के विकास के दावों की पोल खोल दी है क्योंकि राज्य के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, "कई इलाके जलमग्न हैं। करोड़ों रुपये की लागत से बनी सड़कें पानी में रेत के ढेर की तरह बह गईं।" उन्होंने कहा कि राज्य का कोई भी जिला ऐसा नहीं है जहां लोगों को सीवेज की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा हो।
पिछले एक हफ्ते में राज्य में हुई बारिश का जिक्र करते हुए राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता हुड्डा ने कहा, ''गुड़गांव से लेकर पंचकूला, झज्जर से लेकर कैथल तक हर जगह सड़कों, गलियों, घरों, दुकानों और वाहनों के जलमग्न होने की तस्वीरें आ रही हैं।"
उन्होंने कहा, ''फतेहाबाद, जींद, हिसार, महेंद्रगढ़ समेत कई जिलों की तस्वीरें देखकर लगता है कि गलियां नदियां और सड़कें तालाब बन गई हैं।
हुड्डा ने कहा कि जलभराव से आम जनजीवन ही नहीं लोगों का व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने दावा किया कि लंबे समय तक बिजली कटौती ने समस्याओं को और बढ़ा दिया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News