दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 63 नए मामले सामने आए, तीन मरीजों की मौत

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 07:09 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 63 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण से तीन लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण की दर 0.09 प्रतिशत है।

बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से और तीन लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,052 हो गयी है।
आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली में कोविड-19 से किसी के मरने की सूचना नहीं थी, हालांकि 51 नये मामले सामने आए थे तथा संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत थी।

महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से यह तीसरा मौका था जब राष्ट्रीय राजधानी में किसी एक दिन किसी मरीज की मृत्यु की खबर नहीं थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई और 24 जुलाई को भी कोविड से मृत्यु की कोई खबर नहीं थी।
राष्ट्रीय राजधानी में अप्रैल-मई में कोविड की दूसरी लहर महसूस की गयी थी।

ताजा बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को संक्रमण के 63 मामले सामने आए जबकि तीन मरीजों की मौत हुयी।
बुधवार को यहां 67 मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की मौत हुयी थी। अप्रैल के आखिरी हफ्ते में संक्रमण दर 36 फीसदी तक पहुंच गई थी।
पिछले कई दिनों से नए मामलों में कमी आने के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में आगाह किया था कि कोविड​​​-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका बनी हुयी है। उन्होंने जोर दिया कि उनकी सरकार "युद्धस्तर" पर तैयारी कर रही है।

महामारी की दूसरी लहर के दौरान 19 अप्रैल के बाद से रोजाना नए मामलों और मौतों की संख्या में वृद्धि हो रही थी। 20 अप्रैल को 28,000 से अधिक नए मामले सामने आए थे और 277 मौतें हुयी थीं। 22 अप्रैल को 306 और तीन मई को 448 मरीजों की मौत हो गयी थी।

इस बीच, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकार (डीडीएमए) ने पिछले हफ्ते स्थिति में सुधार को देखते हुए प्रतिबंधों में और छूट की घोषणा की थी। छूट के बाद दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को 26 जुलाई से सभी सीटों पर बैठने की अनुमति दे दी है।
शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, एक दिन पहले 46,649 आरटी-पीसीआर और 23,462 रैपिड एंटीजन जांच सहित कुल 70,111 परीक्षण किए गए। इस बीच कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,36,207 हो गयी जिनमें से 14.1 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 580 हो गयी जो एक दिन पहले 554 थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News