सेवानिवृत्त सैनिकों ने एक दुर्लभ समारोह में आईपीकेएफ के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 12:14 AM (IST)

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सैनिकों के एक समूह ने तीन दशक पहले श्रीलंका में तैनात भारतीय शांतिरक्षक बल (आईपीकेएफ) के शहीद सैनिकों को बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अमरजीत सिंह कालकट (श्रीलंका में भारतीय शांतिरक्षक बल के कमांडर), लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैय्यद अता हसनैन और लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह समेत 24 से अधिक पूर्व सैनिक पुष्पचक्र अर्पित करने के कार्यक्रम में शामिल हुए।

एक पूर्व सैनिक ने बताया कि इस ‘अनाधिकारिक समारोह’ का आयोजन संबंधित अधिकारियों की मंज़ूरी के बाद किया गया। इसका एक खास महत्व है क्योंकि आईपीकेएफ के सैनिकों द्वारा दी गई क़ुर्बानी के बारे में आधिकारिक तौर पर ज्यादा बातें नहीं हुई हैं।

श्रीलंका में आईपीकेएफ के रहने के दौरान करीब 1,200 भारतीय सैनिक जुलाई, 1987 से मार्च, 1990 के बीच शहीद हुए थे। आईपीकेएफ मिशन और इसके सैनिकों द्वारा दिए गए बलिदान को अब भी सरकार द्वारा आधिकारिक मान्यता दिया जाना बाकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News