सरकार संभावित परिवहन ईंधन के रूप में हरित हाइड्रोजन की संभावना पर कर रही गौर: गडकरी

Thursday, Jul 29, 2021 - 11:58 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार संभावित परिवहन ईंधन के रूप में हरित हाइड्रोजन की संभावना पर गौर कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये जो छूट दी जा रही है, उसी प्रकार की राहत हरित हाइड्रोजन के लिये दी जा सकती है।

हाइड्रोजन और गैस आधारित वाहन पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि भारत में विशाल सौर, पवन, जलविद्युत और अपशिष्ट क्षमता के साथ, देश हरित हाइड्रोजन उत्पादन में दुनिया का नेतृत्व कर सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम संभावित परिवहन ईंधन के रूप में हरित हाइड्रोजन की संभावना भी देख रहे हैं और हम इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये जो छूट दे रहे हैं, उसी प्रकार की राहत हरित हाइड्रोजन के लिये दी जा सकती है।’’
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि सरकार हरित हाइड्रोजन का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है और वह इस मुद्दे पर वित्त मंत्रालय और नीति आयोग के साथ चर्चा करेंगे।
गडकरी ने कहा कि रिफाइनिंग, स्टील, सीमेंट, उर्वरक, खनन जैसे जैसे ऊर्जा-गहन उद्योगों के लिए हरित हाइड्रोजन एक आदर्श ऊर्जा स्रोत हो सकता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising