टेक महिंद्रा को पहली तिमाही में 39 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,353.2 करोड़ रुपए का लाभ

Thursday, Jul 29, 2021 - 05:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) प्रमुख आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 39.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,353.2 करोड़ रुपये रहा।

टेक महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 972.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (अल्पसंख्यक ब्याज के बाद) दर्ज किया था।

जून 2021 तिमाही में कंपनी का राजस्व 10,197.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 9,106.3 करोड़ रुपये था। इस तरह उसके राजस्व में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

टेक महिंद्रा के मुख्य वित्तीय अधिकारी मिलिंद कुलकर्णी ने कहा कि कंपनी ने लाभ हासिल करना का अपना सफर जारी रखा है और इस तिमाही में अब तक का सबसे अधिक तिमाही राजस्व और कर पश्चात लाभ दर्ज किया है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ सी पी गुरनानी ने कहा, "हमने अपने प्रमुख बाजारों एवं उद्योग क्षेत्रों में वृद्धि के साथ इस तिमाही में हर दिशा में अच्छा प्रदर्शन किया।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising