एयरटेल अफ्रीका को पहली तिमाही में 14.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर का मुनाफा

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 03:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) एयरटेल अफ्रीका ने गुरुवार को कहा कि उच्च परिचालन लाभ और स्थिर शुद्ध वित्तीय लागत के चलते जून तिमाही में उसका कर पश्चात मुनाफा दोगुने से अधिक बढ़कर 14.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर (1.051 करोड़ रुपये से अधिक) हो गया।

एयरटेल अफ्रीका ने कहा कि उसने सभी क्षेत्रों और प्रमुख सेवाओं में मजबूत आय वृद्धि हासिल की। कंपनी अफ्रीका में 14 देशों में उपस्थिति के साथ दूरसंचार और मोबाइल मनी सेवाएं मुहैया कराती है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 2021-22 की जून तिमाही के दौरान उसकी आय लगभग 33 प्रतिशत बढ़कर 111.2 करोड़ डॉलर (लगभग 8,229 करोड़ रुपये) हो गई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News