कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान 52 देशों से सामग्री प्राप्त हुई : जयशंकर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 08:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) सरकार ने बुधवार को बताया कि कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में महामारी की दूसरी लहर के दौरान अभी तक 52 देशों से सामग्री प्राप्त हुई है।
लोकसभा में के. नवासखनी के प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने यह जानकारी दी। जयशंकर ने कहा कि विदेशों से कोविड राहत सामग्री के समन्वय, आवंटन और वितरण के लिये स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक विशिष्ट अंतर मंत्रालयी समन्वय प्रकोष्ठ स्थापित किया गया था।
उन्होंने कहा कि ये आवंटन कोविड की दूसरी लहर के संकट से निपटने की आवश्यकता तथा तात्कालिकता को ध्यान में रखकर किये गए थे। विदेश मंत्री ने बताया कि अंतर मंत्रालयी कोविड प्रकोष्ठ ने विदेशी सहायता खेप के आवंटन कार्य को पूरा कर लिया है।
जयशंकर ने कहा, ‘‘कोविड महामारी के विरूद्ध लड़ाई में दूसरी लहर के दौरान अभी तक 52 देशों से सामग्री प्राप्त हुई है।’’
इन देशों में मैक्सिको, जापान, अमेरिका, इटली, ऑस्ट्रेलिया, कतर, कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस और सिंगापुर आदि शामिल हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News