जून 2020 से मई 2021 के बीच ई-लोक अदालतों द्वारा 4.42 लाख मामले निपटाये गए : सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 02:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) सरकार ने बुधवार को बताया कि जून 2020 से मई 2021 के बीच ई-लोक अदालतों द्वारा 4.42 लाख से अधिक मामले निपटाये गए।
लोकसभा में डा. संजय जायसवाल के प्रश्न के लिखित उत्तर में विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रीजीजू ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘ कोविड काल में न्याय तक पहुंच सुगम बनाने के लिये विधिक सेवा प्राधिकरणों ने न्याय प्रदान करने की पारंपरिक रीति में प्रवीणता के साथ प्रौद्योगिकी को जोड़ा है और 26 जून 2020 को वर्चुअल प्लेटफार्म में बदला है।’’
रीजीजू ने कहा कि इन ई-लोक अदालतों द्वारा जून 2020 से मई 2021 के बीच 4.42 लाख से अधिक मामले निपटाये गए।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News