एपल ने भारत में हासिल की दो अंकों की मजबूत वृद्धि, जून तिमाही में रिकॉर्ड आय दर्ज की

Wednesday, Jul 28, 2021 - 01:54 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) आईफोन बनाने वाले कंपनी ऐपल के सीईओ टॉम कुक ने कहा कि भारत और लैटिन अमेरिकी जैसे बाजारों में दो अंकों की मजबूत वृद्धि की मदद से जून तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 81.4 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई, जो एक रिकॉर्ड है।

एपल ने जून 2021 तिमाही में 21.7 अरब डॉलर की शुद्ध आय हासिल की, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 11.2 अरब डॉलर था। इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 59.6 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 81.4 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई।

ये वैश्विक आंकड़े हैं और अलग-अलग देशों के आधार पर वित्तीय आंकड़े पेश नहीं किए।
कुक ने वित्तीय आंकड़ों की घोषणा के मौके पर कहा कि एपल ने उत्पाद और सेवा श्रेणियों और हर भौगोलिक क्षेत्र में दोहरे अंकों में आय वृद्धि हासिल की।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने जून तिमाही में 81.4 अरब डॉलर आय का नया रिकॉर्ड बनाया, पिछले साल के मुकाबले 36 प्रतिशत अधिक है और हमारे ज्यादातर बाजारों ने दो अंकों में वृद्धि हासिल की, और खासतौर से भारत, लैटिन अमेरिका और वियतनाम जैसे उभरते बाजारों में जोरदार वृद्धि देखी गई।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising