मेरिल लिंच सिंगापुर ने मामले के निपटान को सेबी को 25.35 लाख रुपये का भुगतान किया

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 11:29 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) मेरिल लिंच मार्केट्स सिंगापुर पीटीई लि. ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दाखिल मासिक रिपोर्ट में ऑफशोर डेरिवेटिव इंस्ट्रूमेंट्स (ओडीआई) की गलत रिपोर्टिंग के मामले का निपटान कर लिया है।
मेरिल लिंच सिंगापुर ने निपटान शुल्क के रूप में 25.35 लाख रुपये का भुगतान किया है। सेबी द्वारा सोमवार को जारी आदेश में यह जानकारी दी गई है।
कंपनी ने सेबी के पास स्वत: निपटान आवेदन दायर किया था। उसके बाद सेबी की एक उच्च अधिकार प्राप्त सलाहाकार समिति ने मेरिल लिंच की ओर से प्रस्ताविक निपटान की शर्तों पर विचार किया। समिति ने 25.35 लाख रुपये के निपटान शुल्क के साथ इस मामले का समाधान करने की सिफारिश की।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News