मंडाविया का देश के कच्चे माल से उर्वरक उत्पादन पर जोर

Monday, Jul 26, 2021 - 11:08 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने फसलों के लिए डीएपी जैसे पोषक (न्यूट्रिएंट) उर्वरकों का घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए देश में ही फॉस्फेटिक रॉक और पोटाश के भंडार के दोहन पर जोर दिया है।
मंत्री ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार कार्रवाई योजना के साथ तैयार है। केंद्र उर्वरक बनाने में काम आने वाले खनिज संसाधनों से संपन्न राज्यों के साथ बातचीत शुरू करेगा।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंडाविया देश में उर्वरक विनिर्माण के लिए कच्चे माल की उपलब्धता के आकलन को बुलाई गई बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आयात पर निर्भरता कम करने तथा आत्मनिर्भर बनने के लिए देश के कच्चे माल के जरिये उर्वरकों का उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है।
अभी भारत डाइअमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) तथा सिंगल सुपर फॉस्फेट (एसएसपी) जैसे उर्वरकों के उत्पादन को कच्चे माल के लिए अन्य देशों पर निर्भर है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising