बीएल एग्रो की ई-कॉमर्स पहल, शुरू की वेबसाइट

Monday, Jul 26, 2021 - 08:04 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) एफएमसीजी कंपनी बीएल एग्रो ने ग्राहकों को पोषण से भरे अपने उत्पादों को ऑनलाइन खरीदने की सुविधा प्रदान करने के लिए अपनी ब्रांड का ई-कॉमर्स वेबसाइट ''नॉरिशस्टोर'' शुरू करने की घोषणा की है।

वेबसाइट शुरु किए जाने के मौके पर बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आशीष खंडेलवाल ने कहा, "इससे ग्राहकों को हमारे उत्पादों की पूरी श्रृंखला तक बेहतर पहुंच मिलेगी, जहां वे खाद्य वस्तुओं में पोषण तत्वों से जुड़ी जानकारी पढ़ने के बाद सोच समझकर खरीदारी कर सकते हैं।"
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कि वेबस्टोर साइट नॉरिशस्टोरडॉटकोडॉटइन पर फिलहाल बिना पॉलिस की दालें, खाद्यतेल, घी, आटा समेत 9 श्रेणियों के खाद्य उत्पाद उपलब्ध है। कंपनी की प्रवक्ता रिचा खंडेलवाल ने कहा, ‘ महामारी के दौर में अधिकाधिक ग्राहक खाने पीने के सामान आललाइन खरीदने लगे है।’
उन्होंने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्थानीय स्तर पर तैयार उत्पादों के विपणन को बढावा देने की ‘वोकल फार लोकल ’ की अपली के अनुरूप मै।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising