कोविड महामारी के दौरान देश में कोयले की मांग पांच प्रतिशत घटी

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 05:01 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) कोरोना वायरस से विभिन्न क्षेत्रों के प्रभावित होने के बीच कोयला भी इससे अछूता नहीं रहा है और कोविड-19 वैश्विक बीमारी के दौरान देश में इसकी मांग में करीब पांच प्रतिशत की कमी आयी है।

कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2019-20 में देश में कोयले की मांग 955.72 मीट्रिक टन थी जो 2020-21 में 905.88 मीट्रिक टन रह गयी।
जोशी ने कहा कि इसका असर आयात पर भी हुआ और 2020-21 में इसके आयात में 13 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक द्वारा प्रकाशित वैश्विक आर्थिक अनुमान जून, 2021 के अनुसार कोविड महामारी के कारण 2020 में वैश्चिक आर्थिक गतिविधियों में 3.5 प्रतिशत की कमी आयी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News